28 अप्रैल को ज़ी सिनेमा पर ‘तेजस’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ होगी आतंकवाद से जंग

Deepak Meena
Published on:

“जरूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए…जंग के मैदान में आखिर जंग होनी चाहिए।” जब आतंक के खिलाफ युद्ध की बात आती है तो सारा देश एकजुट हो जाता है। इस रविवार, 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ज़ी सिनेमा आपके लिए लेकर आ रहा है बेमिसाल देशभक्ति और जबर्दस्त एक्शन से भरपूर फिल्म ‘तेजस’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर। प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना राणावत के अभिनय से सजी फिल्म ‘तेजस’ आतंकवाद के खिलाफ जारी देश की लड़ाई को असरदार ढंग से दिखाती है।

एक जांबाज़ एयर फोर्स पायलट, एक खतरनाक मिशन और एक छिपे हुए दुश्मन की दहशत…जब पूरे देश का भविष्य दांव पर लगा हो तो इससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता! सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अंशुल चौहान, आशीष विद्यार्थी, वरुण मित्रा और विशाक नायर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। जबर्दस्त आसमानी दृश्य और हैरतअंगेज एक्शन शॉट्स के साथ ‘तेजस’ दर्शकों को रोमांस, सस्पेंस और देशभक्ति के शानदार सफर पर ले जाने का वादा करती है।

यह फिल्म एक बहादुर फाइटर पायलट तेजस और अपने देश को बचाने के उसके अटूट हौसले की कहानी बयान करती है जहां वो जोखिम भरे बचाव मिशन पर निकल पड़ती है। इस फिल्म में उसके एयरफोर्स एकेडमी की एक ज़िद्दी कैडेट होने से लेकर एक जुनूनी पायलट बनने तक का सफर है, जहां वो अपने दु:खद अतीत से भी जूझती है। अपनी सहयोगी और को-पायलट आफिया के साथ मिलकर तेजस को ऐसे एक आतंकवादी हमले को नाकाम करना है, जो पूरे देश को हिलाकर रख सकता है। क्या वो इसमें कामयाब होगी?

जानने के लिए अपने कैलेंडर पर तारीख तय कर लीजिए! देखिए तेजस, रविवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!