इंदौर (Indore News) : थाना बाणगंगा पर रमेश चंद्र चौहान उम्र 70 साल निवासी विजयवर्गीय नगर द्वारा उनकी 04 लड़कियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी 4 लड़कियां हैं पत्नी शांत हो गई है । उसके बाद से ही लड़कियां उनके विजयवर्गीय नगर स्थित मकान पर कब्जा करने की नियत से बूढ़े पिता को बार-बार परेशान कर रही है जिस कारण उक्त आवेदक मंदिर में रह रहे थे।
जबकि उक्त मकान स्वयं आवेदक के नाम पर ही है। तब भी लड़कियां अपने पिता को मकान में नही रख नहीं रही थी ना ही उनके खाने-पीने का ध्यान रखती है। आवेदक ने यह भी बताया कि उनकी लड़की उनके एटीएम से बिना बताए वृद्धा पेंशन खाते में से रुपए निकाल लेती हैं।
तब थाना बाणगंगा द्वारा उक्त आवेदक की लड़कियों को तलब कर समझाइश दी गई। बहुत समझाइश के बाद वृद्ध आवेदक की बेटियों ने गलती स्वीकार कर पिता से माफी मांगी और यह वादा भी किया कि वह अब अपने पिताजी को समय से खाना बनाकर खिलाएंगे व अपने साथ में अच्छे से रखेंगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा राजेंद्र सोनी, उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह पंवार, उपनिरीक्षक निधि मित्तल व महिला डेस्क बाणगंगा टीम की सराहनीय भूमिका रही।