इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त तथा इंदौर नगर निगम के प्रशासन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर शहर के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों आदि को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल रहने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इंदौर शहर को लगातार पांचवीं बार देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर का खिताब हासिल हुआ है यह हमारे लिए गर्व की बात है। स्वच्छता को लेकर शहर की जनता जिस तरह से सहयोग करती है वह अद्भुत है। यह जनता के प्रयासों का सम्मान है।