शासकीय नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। आवेदक योगेश ठाकुर के द्वारा बताया गया कि आरक्षक ईश्वर योगी ने शासकीय नौकरी यूनिवर्सिटी में या रजिस्ट्रार या एसएससी एग्जाम से नौकरी लगवाने के बदले ₹8 लाख रुपए की मांग की गई है। जिसकी शिकायत आवेदक योगेश ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर से जिस पर लोकायुक्त पुलिस न ट्रैप की कार्यवाही की।
Must Read- मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, कही जगहों पर आंधी के साथ दस्तक दे सकता है तूफान
लोकायुक्त पुलिस ने की ट्रैप की कार्यवाही
आवेदक योगेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह बेरोजगार था तो उसका संपर्क आरक्षक ईश्वरनाथ योगी से हुआ। आरोपी आरक्षक ईश्वरनाथ योगी ने सरकारी नौकरी दिलवाने के बदले में उससे ₹1,50,000 प्रथम किश्त के रूप में मांग की। लेकिन आवेदक योगेश ठाकुर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने ट्रैप टीम को गठित किया और आरोपी आरक्षक को 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी ईश्वरनाथ योगी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम एवं 420 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया व कार्यवाही की जा रही हैं।