इंदौर पुलिस ने सलमान लाला की रील वायरल करने वाले 100 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर ली है। अब इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक्टर एजाज खान के मामले के बाद अब बारी उन यूज़र्स की है, जो सलमान लाला की रील शेयर कर समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने जनाज़े में शामिल हुए संदिग्धों बनाई सूची
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने खुलासा किया कि सलमान लाला के जनाजे में कई ऐसे बदमाश मौजूद थे, जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ड्रग्स कारोबार से जुड़े कई लोग भी जनाजे में पहुंचे थे। पुलिस के पास उनकी पूरी वीडियोग्राफी मौजूद है और जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।
एजाज खान को भी भेजा गया नोटिस
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस लगातार सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी निगरानी रख रही है। अभिनेता से जुड़े मामले में उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और एक्टर एजाज खान को नोटिस भी थमा दिया गया है। जल्द ही इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।