शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने 298 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पद समय की गति के अनुसार बदलते रहते हैं। इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि कोई समय को अपने अनुसार मोड़ सकता है या उसके प्रवाह को रोक सकता है। यह महाकाल का आसन है, जिस पर किसी का अधिकार नहीं चलता। यदि हम केवल समय के अनुरूप ही चलते रहेंगे, तो पहचान नहीं बन पाएगी। इसलिए हमें समय से आगे सोचने और कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है सरकार
सीएम योगी ने कहा कि यदि सरकार ठान ले तो किसी के चेहरे पर मुस्कान लौट सकती है। उन्होंने खुशी जताई कि आज एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर भवन और अन्य सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है। खासतौर पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत वाली गामा नाइफ मशीन, जिसके लिए वे पिछले चार साल से प्रयासरत थे, अब उपलब्ध हो रही है। इस आधुनिक तकनीक से ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का उपचार संभव होगा। इसके अलावा भी कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।