‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 29, 2021

इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्‍हलपमेंट लिमिटेड द्वारा नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज के तहत अर्जुनपुरा गार्डन, लालबाग के सामने, इन्‍दौर स्थित उद्यान में शिशुओं और बच्चों (1 से 6 वर्ष तक) के लिए आकर्षक एवं मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई एवं देखभाल कर्ताओं के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया किया गया। बच्‍चों द्वारा गतिविधियों में उत्‍साह पूर्वक भाग लेकर भरपुर मनोरंजन किया।

‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday
‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday

विदित हो कि इंदौर स्मार्ट सिटी में मेरे सपनों का शहर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया है यह आयोजन डब्ल्यू आर आई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है यह चैलेंज 3 वर्ष की एक पहल है जिसका लक्ष्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस पड़ोस बनाने मैं सहयोग देना है सार्वजनिक स्थान परिवहन और सेवाओं तथा पहुंच में अड़ोस पड़ोस के स्तर पर वह बदलाव लाएंगे जिन से छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को संभव बनाया जा सके। देश में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत इंदौर चयनित 25 शहरों में से एक है जो पायलट प्रोजेक्ट कार्यान्वित करेगा।

‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday
‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday