भोपाल में नामांकन फॉर्म भरने पांच बोरियों में चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 : भोपाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक जारी है। इस बीच, राजधानी में सोमवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जब मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज पांच बोरियों में 24 हजार रुपए की चिल्लर लेकर अपना नामांकन करने पहुंचे।

इस बारे में जानकारी देते हुए, रिक्शा चलाने वाले संजय सरोज ने बताया कि वे पिछले कई सालों से भोपाल में रिक्शा चलाते हैं और उनके छोटे भाई जूस की दुकान चलाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्हें मिलने वाले चिल्लर को उन्होंने बोरियों में इकट्ठा कर लिया था।

उन्होंने आगे कहा कि, जब उन्हें मानव समाधान पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा गया, तो उन्होंने इसी चिल्लर का उपयोग नामांकन शुल्क भरने के लिए किया। बता दें कि, चिल्लर गिनने में तीन घंटे से अधिक समय लगा और अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के लिए बता दें, इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्रत्याशी मुदित भटनागर ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने 25 हजार रुपए की राशि में 6 हजार रुपए की चिल्लर जमा की थी।