दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ी रोमांचक एंट्री, मेहमानों का फूट पड़ा गुस्सा

Ayushi
Published on:

रायपुर से हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक शानदार शादी के कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर एंट्री के दौरान हार्नेस टूटने से 12 फिट ऊंचाई से गिर गए। हालांकि इस हादसे में इन दोनों को ज्यादा गंभीर चोट तो नहीं लगी है लेकिन दोनों को हल्की चोटें ही आई है।

जानकारी के मुताबिक, इवेंट कंपनी ने अपनी गलती मान ली है। जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। ये हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन की स्टेज पर रोमांटिक एंट्री हो रही थी जिसके चलते ये हादसा हुआ है। उन्हें हार्नेस के जरिए स्टेज पर लाया जा रहा था। ऐसे में दोनों 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। जिसके बाद मेहमानों का गुस्सा फुट गया। जिसके बाद उन्होंने अपना ग़ुस्सा इवेंट कंपनी पर उतार दिया।