मौसमी बीमारियों से निपटने की जंग जारी, निगम चला रहा अभियान

Share on:

दिनांक 11 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर जहाँ जलजमाव होता है ऐसे ग्राउण्ड, नाली, तालाब, नाला के आसपास, ड्रेनेज चेम्बर आदि स्थानो पर लार्वा नाशक दवाई व क्रुड आयल डालेंगे तथा प्रत्येक वार्ड में 3-4 सिकर मशीने दी गई है। इस प्रकार लगभग 300 सिकर मशीनो के द्वारा प्रत्येक वार्ड, घरों के आसपास, बगीचे, खाली प्लाट, जहाँ पर ज्यादा पेड या छाडिया हो, स्लम एरिया तथा बस्तियों में जहा मच्छर होने की संभावना है वहा पर बडी मात्रा में अभियान चलाकर मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।

ALSO READ: सबकी सहमति से दूर हुई भंवरकुआं चौराहा के चौड़ीकरण की बाधा

इसी के साथ प्रत्येक झोन में एक-एक के आधार पर 10 टेक्टर उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से कालोनियों की गलियों व खुले क्षेत्र में मच्छर नाशक दवाई के छिडकाव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जहा पर वर्षा जल जमा होने या पानी रुकता है वहा पर लार्वानाशक दवाई डालने व मच्छरो के रोकथाम हेतु शाम को 40 फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि डंेगू की रोकथाम हेतु शहर में जहा भी पानी का जमाव होता है अथवा पानी रुकता है वहा पर क्रुड आयल डालने के साथ ही स्टोर्स विभाग से क्रुड आयल लेकर पर्याप्त रुप से अपने पास रखेंगे और निरंतर अभियान के रुप में क्रुड आयल डालने के साथ ही मच्छर नाशक दवाई व लार्वा डालने का कार्य सतत रुप से जारी रखेंगे।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम द्वारा लार्वानाशक दवाई का सीकर पंप, स्प्रे मशीन व टैक्टर के माध्यम से स्नेह लता गंज गली नंबर 5, गोविंद कॉलोनी, वार्ड 57 डीआरपी लाइन, वार्ड 47 वल्लभनगर, वार्ड 68 उदयपुरा और मुंबई बाजार, वार्ड 22 बापट चौराहे से मारुति नगर चौराहा तक, जॉन 5 वार्ड 21 न्यू गायत्री नगर, mr10 चौराहा, वार्ड 47 दुबे का बगीचा, वार्ड 25 नंदा नगर और जनता क्वार्टर पुलिस लाइन, वार्ड 27 बजरंग नगर, वार्ड 6 विंध्याचल नगर, वार्ड 59 चूड़ी मार्केट निहालपुरा, वार्ड 13 में 51 नंबर मेन रोड, माला मेन रोड, श्रीराम वाटिका, संगम नगर, राम मंदिर के पास, वार्ड 59 राजवाड़ा, कृष्णपुरा, छत्री, मच्छी बाजार, निहालपुरा, वार्ड 6 सीताराम पार्क में, पाटनीपुरा मैन रोड, वार्ड 57 रामबाग मेन रोड, गणेश कॉलोनी, नारायण बाग, वार्ड 58 सदर बाजार, वार्ड 40 mr9 सब्जी मंडी, वार्ड 34 स्कीम नंबर 114 पार्ट वन मार्थोमा स्कूल के पीछे, वार्ड 64 लाल बहादुर शास्त्री नगर, आजाद नगर, वार्ड 62 गाड़ी अड्डा, प्रकाश नगर, वार्ड 11 भागीरथपुरा, साईं मंदिर, वार्ड 57 सबनीस बाग, वार्ड 61 का लाल कुंज मस्जिद के पास, वार्ड 9 कमला नेहरू गार्डन के आसपास, वार्ड 34 निरंजनपुर खालसा चौराहा, वार्ड 10 महेश यादव नगर दिनेश किराना स्टोर, वार्ड 17 रोशन बाग कॉलोनी, विजयवर्गीय नगर, राम नगर न्यू रामनगर, वार्ड 40 शिवबाग कॉलोनी धीरज नगर, गोयल विहार कॉलोनी, अग्रवाल शोरूम, वार्ड 36 अरण्य गांव, वार्ड 30 संपूर्ण क्षेत्र, वार्ड 62 जुनी इंदौर, सिंधी कॉलोनी, जय हिंद नगर, सुदामा नगर, प्रजापत नगर, राम मंदिर गार्डन, लसूडिया मोरी, निपानिया, भवानी नगर, डीपीएस काकड़, शाहीबाग, लक्ष्मी बाग, जिला कॉलोनी, शिव सिटी, संजय गांधी नगर, गोहर नगर, शाहजहां कॉलोनी, दौलत बाग, भवानी नगर, गोहर नगर, प्रताप नगर, बड़ा गणपति, vip रोड संपूर्ण, भीम टावर चौराहा, लक्ष्मी कालोनी, मुखर्जी नगर, मालवीय नगर, द्वारकापुरी, स्कीम नंबर 54, चंद्रलोक कॉलोनी, कल्पना लॉक कालोनी, शंकर नगर, पुष्प नगर, श्री कॉलोनी, सेल्फी पॉइंट के आसपास कॉलोनी, मुक्तिधाम से हाथी पाला तक, आदर्श नगर व शहर के अन्य क्षेत्रो में लार्वानाशक दवाईयों का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही शहर की अन्य कालोनियों में फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ छोडने का कार्य किया गया तथा आयुक्त द्वारा जहां-जहां जल जमाव होता है उन स्थानो पर कु्रड ऑयल का छिडकाव व सफाई कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये गये।

नागरिकों से अपील

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि, डंेगू का मच्छर साफ पानी में होता है एवं दिन में काटता है इससे बचाव करे तथा अपने घरों के आसपास, पानी की टंकी, कूलर आदि जगह पर पानी का जल जमाव नही होने देवें।