नई दिल्ली: देश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार प्रसार जारी है और इस दौरान ठीक हिंदी फ्लिमों की तरह किसी नेता के काफिले के आने से सभी आम लोगों के जाने वाले रास्तों में कुछ देर की लिए बदलवाव किया जाता है जिससे सभी को काफी परेशानी होती है लेकिन ऐसा कुछ आपने अपनी असल जिदंगी में भी देखा होगा कि किसी नेता ने अपने काफिले से उतरकर मुसीबत में फसे लोगो की मदद के लिए आगे आए, ऐसा ही कुछ आज बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया है जिससे लोगों के दिल में अब उनके लिए सम्मान और बढ़ गया है।
जे.पी. नड्डा बीजेपी के सबसे बड़े चेहरों में से एक है, इतना ही नहीं बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता का एक अलग ही आलम है, ऐसे में अपने समर्थको के बीच में भी उनकी नजर एक एम्बुलेंस पर पड़ी और जिसके बाद उन्होंने जो किया उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।
इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार जोरो शोरो से जारी है और आज पश्चिमी मिदनापुर के घाटाल शहर में पार्टी के अध्य्क्ष जे पी नड्डा का रोड शो था जिसमे कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ के साथ ही लोगों की भीड़ भी देखने लायक नज़ारा साबित हो रही थी, और इतनी भीड़ के बीच अचानक से नड्डा जी की माइक में आई तेज़ आवाज सुन सब हैरान हो गए और चारों ओर एक सन्नाटा सा छा गया, इस खामोशी में एक आवाज आई एंबुलेंस को रास्ता दो….एंबुलेंस को रास्ता दो जोकि जेपी नड्डा की थी और उन्होंने ऐसा तब तक किया जब एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिला, इसके बाद उनकी इस बात पर वहां मौजूद पूरी भीड़ जोर जोर से तालियों की गूंज से उनके इस काम को सराहा।
बता दें कि आज के इस किस्से में सबसे अहम् बात तो ये थी कि अगर थोड़ा ही समय शाम होने में था बावजूद इसके उन्होंने किसी बात की परवाह भी नहीं की कि शाम हो रही है और वो और थोड़ी देर फंसे रहे तो उनका हेलिकाप्टर कोलकाता के लिए उड़ नहीं पाएगा जहां पहले से ही संगठन की कई बैठकें तय थीं। इन सब के बाद भी उन्होंने अपने इस रोड शो को रोक उस एम्बुलेंस में घायल को अस्पताल पहुंचने का रास्ता दिया।