शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर का 23 वां ध्वजारोहण महोत्सव का हुआ समापन, नवकार महामंत्र से गूंज उठा क्षेत्र

Shivani Rathore
Published on:

पं. पू. ऋषभचन्द्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 के सान्निध्य एवं शैलेष भाई शाह के निर्देशन में हुई सभी विधियां संपन्न, आचार्यश्री ने प्रवचनों की अमृत वर्षा भी की

इन्दौर 29 मई। द्वारकापुरी सुदामा नगर स्थित श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर का दो दिवसीय 23 वां ध्वजारोहरण महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। अलसुबह जिनालय में जैन धर्मावंलंबियों का जमावड़ा दर्शन-पूजन के लिए लगा रहा। सुबह पं. पू. ऋषभचन्द्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 के सान्निध्य में ध्वजारोहण की सभी विधियां संपन्न की गई। श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा, सचिव चेतन भंडारी ने बताया कि सुबह शैलेष भाई शाह के निर्देशन में भगवान शीतलनाथ का पूजन महिला मंडल व युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। वहीं इसके पश्चात मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का लाभ सुशील कुमार तांतेड़ एवं परिवार (संकल्प ग्रुप) को मिला। आचार्य पं पू. ऋषभचन्द्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 के सान्निध्य में नवकार महामंत्र का जाप भी किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात आचार्यश्री ने प्रवचनों की अमृत वर्षा की। जिसमें उन्होंने जिनशासन का महत्व सभी श्रावक-श्राविकाओं को बताया एवं जिनालय पर धर्म ध्वजा का क्यों जरूरी हैं इसका महत्व समझाया। प्रवचन के पश्चात सभी समाज बंधुओं के लिए स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश नाहर, जिनेश्वर जैन, अमृत जैन, कांतिलाल लुणावत, रितेश शेखावत, अजय जैन, लवेश बुरड़, संजय सोलंकी, सतीश जैन, समता तर्वेचा, यशवंत जैन सहित हजारों की संख्या में श्वेताम्बर जैन समाज बंधु उपस्थित थे।