गरबों की अनुमति के लिए धन्यवाद, राजनीति को रोको, धर्म को नहीं – संजय शुक्ला

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला ने केंद्रीय चुनाव आयोग को गरबों की अनुमति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उन्होंने कहा कि राजनीति की आड़ में धर्म को रोकना उचित नहीं है।

शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इंदौर के जिला प्रशासन के द्वारा गरीबों की समय सीमा रात 10:00 बजे तक रखे जाने पर मेरे द्वारा आपत्ति ली गई थी। मेरा यही कहना था कि चुनाव आयोग की मंशा राजनीतिक गतिविधियों को रात के समय पर रोकने की है। ऐसे में चुनाव आयोग के आदेश की आड़ में परंपरा और धर्म की गतिविधियों को नहीं रोका जाना चाहिए।

शुक्ला ने कहा कि आज चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू के द्वारा इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि धर्म की गतिविधियों को नहीं रोका जाए। यदि उसमें नेता शामिल होते हैं तो फिर उसे पर रोक लगाई जाए। यह फैसला स्वागत योग्य है। इस फैसले से इंदौर की धर्म प्रेमी जनता मां की साधना आराधना के पर्व नवरात्रि को मना सकेगी । शुक्ला ने कहा कि इंदौर में परंपरागत रूप से होने वाले गरबे के आयोजन को हमेशा की तरह से अनुमति दी जाना चाहिए। इसके साथ में यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस आयोजन में अपनी नेतागिरी की रोटी सेंकने के लिए लोग शामिल नहीं हो । जो राजनीतिक लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं , उन पर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जाए।