भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) का एक्शन मोड हमेशा ऑन रहता है। नरोत्तम मिश्रा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। इसी कड़ी में एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) का बयान सामने आया है। बता दें कि, इस बार गृहमंत्री ने अहमदाबाद ब्लास्ट (Ahmedabad Blast) के दोषियों पर बयान दिया है। आपको बता दें कि, गुजरात के अहमदाबाद में जो ब्लास्ट हुआ था उसमें दोषी करार किये गए 7 आतंकी फिलहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि, सेंट्रल जेल (Bhopal central jain) में इन आरोपियों को रखने के लिए सुरक्षा कड़ी हो रही है। साथ ही अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। जिसके तहत 24 घंटे इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। आपको बता दें कि, इन अपराधियों के आने के बार फैसला लिया गया है कि, अब सुरक्षा व्यवस्था की हर रोज समीक्षा होगी और साथ ही इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल की अध्यक्षता में समिति भी गठित कर दी है। इसमें उप पुलिस महानिरीक्षक जेल और जेल अधीक्षक का सदस्य बनाया गया है। राजधानी भोपाल के कमिश्नर गुलशन बामरा को निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल सेंट्रल जेल में सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के लिए समीप के पुलिस थाने तक हॉटलाइन स्थापित की जाएगी। अंडा सेल की निगरानी के लिए वॉच टॉवर बनाया गया है। इलेक्ट्रिक फेंसिंग, हाई मास्ट, CCTV कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है।@JansamparkMP @mohdept @jail_department pic.twitter.com/2uwkZB4ewB
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 21, 2022
आज गृह एवं जेल मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने सेंट्रल जेल, भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब जेल के बाहर पुलिस की निगरानी व्यवस्था को और बढ़ाई जाये। साथ ही उन्होंने जेल विभाग को वाकी-टाकी, ताला-चाबी, फोन बदलने के निर्देश दिए गए हैं। इस उच्च स्तरीय बैठक में भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी समीक्षा की गई। बैठक में कहा कि जिस अंडा सेल में आतंकियों को रखा गया है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
साथ ही बताया गया कि, जेल में सशस्त्र बल के जवान तैनात हैं और टावर के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। गृह मंत्री ने बताया कि बैठक में जेल में हाटलाइन की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।