Interesting Gk Questions : बताओ लड़की शादी से पहले अपना दूध किसे पिला सकती है? मिला ये शानदार जवाब!

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Questions: IAS अफसर बनने के लिए रात दिन कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होती है। इसके लिए अनेकों प्रकार के स्त्रोत से स्टडी भी करनी पड़ती है। UPSC एग्जाम प्री, मेन्स और साक्षात्कार 3 फेज में होती है। प्री क्वालिफाई करने वालों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। आज के समय में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स को काफी ज्यादा तवज्जो दिया जाता है। जहां आम दिनचर्या से लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, फ्रैंड सर्कल तक में इससे संबंधित सवालों के विषय में बात की जाती हैं। वहीं इन प्रश्नों को एसएससी, बैंकिग एग्जाम, रेलवे व दूसरी कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं के समय पूछे जाने वाले कई टफ प्रश्नों में से एक माना जाता हैं। ऐसे में हम आपके लिए आज कुछ ऐसे सवालों की बौछार लेकर हाजिर हुए हैं, जिनके विषय में आपको पहले से शायद ही ज्ञात हो।

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। 

सवाल : एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
उत्तर- उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है।

सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
उत्तर- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

सवाल : अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?
उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
जवाब – सिर के बाल।

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?
जवाब -लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।

आज के सवाल का जवाब- लड़की शादी से पहले अपने गिलास का दूध अपने घर के किसी भी सदस्य को पिला सकती हैं.