टेलीकॉम सेक्टर : वोडाफोन आइडिया देगा यूजर्स को रात के समय फ्री इंटरनेट, हीरो अनलिमिटेड ऑफर के तहत मिलेगा लाभ

Shivani Rathore
Published on:

टेलीकॉम (Telecom) कंपनियां समय-समय पर अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए और साथ ही नए ग्राहक बनाने के लिए अपनी सेवाओं में नए-नए ऑफर निकालती रहती है। इसी क्रम में भारत की प्रसिद्ध टेलिकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के द्वारा हीरो अनलिमिटेड ऑफर अपने सभी ग्राहकों के लिए जारी किया है। इस ऑफर के तहत फ्री इंटरनेट डेटा तो मिलेगा, साथ ही कई दूसरी सर्विसेस भी मिलेंगी।

Also Read-महाराष्ट्र : डॉन की धमकी से सतर्क दबंग खान, खरीदी बुलेटप्रूफ कार , हथियार का लायसेंस भी हुआ मंजूर

हीरो अनलिमिटेड ऑफर में हैं कई प्लान

वोडाफोन आइडिया के हीरो अनलिमिटेड ऑफर में यूजर्स के डेटा यूजेस पर आधारित कई प्लान उपलब्द्ध हैं। हीरो अनलिमिटेड ऑफर में प्लान्स की शुरुआत 299 रुपए के प्लान से होती है। जोकि 28 दिन की अवधि तक के लिए वैध होता है। हीरो अनलिमिटेड ऑफर के पहले भी वोडाफोन आइडिया में 299 प्लान उपलब्ध था, परन्तु हीरो अनलिमिटेड ऑफर के चलते इस प्लान में कई विशेष बेनिफिट्स भी उपलब्ध होने जा रहे हैं, जोकि यूज़र्स के लिए बहुत ही फायदेमंद और सुविधाजनक होने वाले हैं।

 

Also Read-मध्य प्रदेश : खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड शमीउल्ला निकला कांग्रेस पार्षद का बेटा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा यही है पार्टी का चरित्र

क्या फायदे हैं हीरो अनलिमिटेड ऑफर के 299 के प्लान में

299 रुपए का जो प्लान पहले से वोडाफोन आइडिया में उपलब्ध है, इसके अंतर्गत यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रति दिन प्राप्त होता है, इसके साथ ही डेली 100 SMS भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए होती है। अब हीरो अनलिमिटेड ऑफर के साथ इस 299 प्लान में कुछ नए बेनिफिट्स भी ग्राहकों को प्राप्त होने वाले हैं। इस ऑफर के तहत रात यूजर्स को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट मिलेगा । इसके साथ ही इस ऑफर के अंतर्गत डेटा रोलओवर मिलता है, जिससे यूजर्स अपना बचा हुआ डेटा वीकेंड्स पर इस्तमाल कर सकते हैं।