बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, बिजली और पानी भी गायब, सारी फ्लाइट्स हुई रद्द

Share on:

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया इन दिनों बारबाडोस में तूफान के कहर का सामना कर रही है। चक्रवाती तूफान के कारण पूरा बारबाडोस इसकी चपेट में आ गया है। तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने एयर ट्रैफिक को भी थाम दिया है, जिसके कारण टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई है।

खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने होटल रूम में कैद हैं। बारबाडोस में बिजली और पानी की व्यवस्था भी मानो ठप सी हो गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह भी टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में ही मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया सोमवार को भी भारत के लिए उड़ान नहीं भर पाएगी। फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी अपने पांच सितारा होटल में ही सुरक्षित हैं।