टीम इंडिया से मिली हार, Pakistan के पूर्व मंत्री ने अपने देश की सरकार को बताया मनहूस

Shivani Rathore
Published on:

कल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के ऊपर जीत हासिल की। बड़े ही दिलजस्प हुए इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन के द्वारा हासिल कर लिया और पांच विकेट से मैच को जीत लिया ।

Also Read-कश्मीरी हूँ कैसे हो जाऊँगा भाजपाई, ये कह कर गुलाम नबी आजाद ने झाड़ा BJP से पल्ला 

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी सरकार को मनहूस बताया

भारतीय क्रिकेट टीम से मिली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हार को लेकर जहां पाकिस्तानी जनता में रोष है वहीं पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी सरकार को मनहूस बता दिया है। गौर तलब है कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के हर तबके में बौखलाहट है। राजनैतिक दलों में भी इस हार को लेकर गहमागहमी तेज रही और बयानों के दौर जारी रहे हैं।

Also Read-Share Market : कौन सी इंश्योरेंस कम्पनी का शेयर करेगा निवेश का बीमा, कौन सी बैंक में मिलेगा रिटर्न का ब्याज

भारतीय टीम का शानदार आगाज

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में शानदार रूप से शुरुआत की है । भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।