ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

Share on:

IND vs AUS : 5 अक्टूबर से 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई, जिसका समापन 19 नवंबर रविवार को हो चुका है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। अब भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ में सीरीज होना है।

जिसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज में जितने भी बड़े खिलाड़ी है सभी को आराम दिया गया है। टीम में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। भारत को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ को शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम का उप-कप्तान चुना गया है। आखिरी दो मैचो में श्रेयस अय्यर को चुना गया है और उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है। चौट की वजह से हार्दिक पांड्या को एक बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।

ये है मैच का शेड्यूल
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेलना है। 26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। 28 नवंबर को तीसरा मैच गुवाहाटी में होगा। आखिरी दो मैच रायुपर और बेंगलुरू में एक दिसंबर, तीन दिसंबर को होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (आखिरी दो टी20 के लिए)