निगमायुक्त बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का पाठ 

Shivani Rathore
Published on:
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा स्कूल चले अभियान के तहत लालबाग पैलेस, छः बंगले के पीछे स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मॉडल विलेज में बच्चो को विज्ञान, गणित, भूगोल के साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढाया। इस अवसर पर आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त विद्यार्थियों को पेन व चॉकलेट भी दी गई।
स्कूल चलो अभियान के तहत निगम अधिकारियों ने भी विभिन्न स्कूलों में पढाया। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सर्वप्रथम बच्चो से परिचय लिया जाकर, भविष्य में क्यां बनना चाहते है पर भी चर्चा की गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा इंदौर के स्वच्छता के संबंध में जानकारी लेने पर बच्चो ने बताया कि हमारे घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाता है, इस पर आयुक्त महोदय ने कहा कि इसलिये इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उन्होने आगामी 51 लाख पौधारोपण के संबंध में भी बच्चो को जानकारी दी गई, जिस पर बच्चो ने अपने घरो में किये गये पौधोरोपण के संबंध में बताया गया।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा शहर के प्रमुख स्थल, नर्मदा का उदगम स्थान, पर्यावरण संरक्षण के लिये किये जाने वाले कार्याे के साथ ही गणित, भूगोल, विज्ञान के संबंध में बच्चो से सवाल किये गये और बच्चो को अनुशासन का पाठ भी पढाया गया।
इस दौरान बच्चो द्वारा भविष्य में अपने केरियर के संबंध में भी आयुक्त महोदय को बताया गया।