अब कुंवारे नहीं रहे तारक मेहता के पोपटलाल (Popatlal), क्या चोरी छुपे रीटा रिपोर्टर (rita reportar) से रचा ली है शादी?

Rita Reporter Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक मशहूर कॉमेडियन शो है जो निरंतर 14 वर्षों से लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि अब तक इस शो के माध्यम से कई कलाकारों ने घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है, देखा जाए तो शो के हर एक किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन कुछ किरदार ऐसे हैं जो कि हमेशा ही लोगों को हंसाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा अपनी इंटरटेनमेंट लाइफ से लोगों के बीच में पहचान बना ली है।

अब कुंवारे नहीं रहे तारक मेहता के पोपटलाल (Popatlal), क्या चोरी छुपे रीटा रिपोर्टर (rita reportar) से रचा ली है शादी?

आज उनको असल जिंदगी से ज्यादा उनके किरदार के रूप में जाना जाता है। इनमें नाम आता है पोपटलाल का जो हमेशा अपनी शादी का रोना रोते हुए नजर आते हैं। अब तक पोपटलाल की कई बार रिस्ते हो चुके हैं। लेकिन अभी भी पोपटलाल सीरियल में कुंवारे ही नजर आते हैं। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा की जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती और हमेशा अपने से जुड़ी जानकारियों को साझा करना पसंद करती है।

अब कुंवारे नहीं रहे तारक मेहता के पोपटलाल (Popatlal), क्या चोरी छुपे रीटा रिपोर्टर (rita reportar) से रचा ली है शादी?

अब कुंवारे नहीं रहे तारक मेहता के पोपटलाल (Popatlal), क्या चोरी छुपे रीटा रिपोर्टर (rita reportar) से रचा ली है शादी?

हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए हैं, अपने पर्सनल अकाउंट से उन्होंने अभी आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था, जिस पर उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए थे। जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया इस दौरान प्रिया से सवाल पूछे गए कि हमेशा अपनी शादी को लेकर चिंता में रहने वाले पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक कि यदि रीटा रिपोर्टर से शादी की जाती तो आपका क्या रिएक्शन रहता। जिसमें उन्होंने कहा कि वहां इसे कैंसिल करने को कहती है।

Also Read: Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मालदीव में मनाया वैलेंटाइन डे, वेकेशन की तस्वीरें हैं बेहद दिलकश

अब कुंवारे नहीं रहे तारक मेहता के पोपटलाल (Popatlal), क्या चोरी छुपे रीटा रिपोर्टर (rita reportar) से रचा ली है शादी?

अब बात की जाए प्रिया अहूजा राजदा की तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाया है जो बहुत कम ही नजर आती है, हालांकि रीटा रिपोर्टर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तो बहुत कम ही नजर आती है, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी ग्लैमर तरीके से रहना पसंद करती है सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो और तस्वीरें सी वायरल होती है ऐसे लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है।

तारक महेता शो.. क्या रीटा रिपोर्ट्स और पोपटलाल ने चोरी चुपके रचाई शादी

रीटा रिपोर्टर कई बार अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए चर्चाओं का विषय रह चुकी है, उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रिया (priya ahuja rajda) अपनी जिंदगी को अपने अनुसार जीना पसंद करती है, वह खुलकर इस बात को कहती है कि उनके बारे में क्या सोचना है यह अधिकार मानव और अरदास को है दूसरे को इस बारे में सोचने की ज्यादा जरूरत नहीं है, वहां उनके अनुसार ही जीना पसंद करती है।

Related Post: Tarak Mehta के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, शो में होगी टप्पू की एंट्री, राज की जगह नजर आएगा ये स्टार