भारत-चीन विवाद : जिनपिंग का बड़ा बयान, दोनों देशों के बीच मतभेद को लेकर कही यह बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है. शीन जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सामान्य करार दिया है. चीनी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, दोनों देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है और महत्वपूर्ण यह है कि मतभेदों का बातचीत और परामर्श की मदद से समाधान निकाला जा रहा है.

इस दौरान चीनी राष्ट्रपति अपनी प्रशंसा करने से भी नहीं चूके. जिनपिंग ने कहा कि, ‘चीन दुनिया का सबसे बड़ा और शांति प्रिय देश है, हम कभी भी अपने विस्तार या प्रभाव या किसी देश के साथ युद्ध की पहल नहीं करेंगे. हम बातचीन के माध्यम से अपने मतभेदों को कम करना लगातार जारी रखेंगे.’

दूसरी ओर शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस को लेकर भी अपनी बात रखीं. शी जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कहा कि, ‘वायरस पराजित हो जाएगा. वायरस के नाम पर किसी देश को कलंकित करने के प्रयासों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए.’