उद्योग और पर्यटन को जोड़ने की पहल, उद्योगपतियों के लिए भोपाल तक बनेगा कॉरिडोर, इंदौर से आएंगे शेफ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 8, 2025

भोपाल में आयोजित होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों में तेजी आ गई है। सरकार और प्रशासन भोपाल के साथ-साथ इंदौर में भी व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भोपाल एयरपोर्ट की तुलना में बेहतर होने के कारण अधिकांश उद्योगपति इंदौर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा भोपाल जाएंगे। उनकी सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल तक एक विशेष कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।

उद्योगपतियों के लिए विशेष यातायात प्रबंधन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के तहत आज कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने शहर के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उद्योगपतियों ने सुझाव दिया कि बाहर से आने वाले निवेशकों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाए, ताकि उनका पहला अनुभव सकारात्मक रहे। उन्होंने चिंता जताई कि यदि आगमन के तुरंत बाद उन्हें ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था का सामना करना पड़ा, तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्वासन दिया कि उनके सुगम आवागमन के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे इंदौर से भोपाल तक की यात्रा सुचारू रूप से पूरी हो सके।

मालवा की मेहमाननवाजी से होगा भव्य स्वागत

चर्चा के दौरान बताया गया कि इंदौर में उद्योगपतियों का पारंपरिक मालवी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। आगंतुकों को सम्मान स्वरूप साफा या पगड़ी पहनाई जाएगी और इंदौर के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों से उनका मुंह मीठा कराया जाएगा। इसके पश्चात, वे विशेष व्यवस्था के तहत भोपाल के लिए रवाना होंगे।

महाकाल मंदिर में विशेष प्रबंधन

मध्यप्रदेश आने वाले उद्योगपतियों के लिए उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में विशेष दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग विशेष इंतजाम करेगा। चूंकि इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में आयोजित हो रही है, इसलिए राजधानी के आसपास स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए भी विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा।

इंदौर के शेफ भोपाल में परोसेंगे मालवी स्वाद

मध्यप्रदेश में खानपान की बात हो तो इंदौर का नाम सबसे पहले आता है। कोई भी बड़ा आयोजन इंदौरी स्वाद के बिना अधूरा लगता है। भोपाल में होने वाले इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के लिए इंदौर के अनुभवी शेफ की एक विशेष टीम तैयार की जाएगी। मालवा के पारंपरिक व्यंजनों को परोसने के लिए पाक-कला में निपुण शेफ विशेष रूप से इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे।