MP News: सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद और राहतगढ़ नगरपरिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा ने आज कांग्रेस में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े पंडित नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है।
उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा की उपरोक्त विषय में निवेदन है कि, मैं पं. नीरज शर्मा निवासी वार्ड क्र. 03 राहतगढ़ जिला सागर (म.प्र.) भारतीय जनता पार्टी में लगभग 15 वर्षो से पार्टी की सेवा करता आ रहा हूं। एवं पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों का मेरे द्वारा निर्वाहन निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक किया गया है। तथा मैं. वर्ष 2010 से 2014 तक जनपद पंचायत अध्यक्ष (नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र) तथा वर्ष 2014 से 2015 तक ब्लाक अध्यक्ष एवं वर्ष 2015 से 2019 तक नगर परिषद अध्यक्ष (नगरीय क्षेत्र) राहतगढ़ के पदों पर कार्यरत् रहा हूं। मैने सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय से उपर प्राथमिकता दी है।
किंतु वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा की हर समाज की जनता पर निरंतर अत्याचार किया जा रहा है, जैसे मकान तोड़ना, जमीन हड़पना, बे-बजह प्रताड़ित करने एवं बेगुनाह लोंगों पर पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज कराने जैसे अनेक अत्याचारी कृत लगातार किये जा जा रहे हैं। तथा मेरी एवं मेरे सह- साथियों की भी लगातार उपेक्षा, तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है।
साथ ही गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री द्वारा लगातार मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरूद्ध अपनी ही पार्टी के राजनैतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्र पूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों से लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुचाई जा रही है। जिससे में अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं। तथा बहुत गहन विचार विमर्स करने के पश्चात् मैं. पं. नीरज शर्मा अपने सह-साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व अपने समस्त पदों से त्यागपत्र देता हूं। तथा मैं. भारतीय जनता पार्टी के समस्त अपने शुभचिंतकों, मित्रों को आज तक पार्टी के कार्यों में मेरा सहयोग करने के लिए धन्यावाद देता हूं। अतः मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।
24 अगस्त को पंडित शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो नेता, कार्यकर्ता, सरपंच, जनपद सदस्य, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। पिछले 10 दिन से इस शक्ति प्रदर्शन को लेकर सुरखी विधानसभा के विभिन्न सेक्टरों में लगातार बैठक में चल रही थी। पंडित नीरज शर्मा के कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ कांग्रेस पार्टी की इलाके में गोविंद राजपूत को टक्कर देने के लिए किसी कद्दावर नेता तलाश खत्म हो गई है।