Stuck In Lift: अगर अचानक से लिफ्ट में अकेले फंस जाएं तो क्या करें? इन तरकीबों से बचाएं अपनी जान

ShivaniLilahare
Published on:

What To Do If You Stuck In Elevator : अधिकतर शहरों में ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट और बिल्डिंग पर आमतौर पर लिफ्ट लगी होती है। ये इसलिए लगाया जाता है कि क्योंकि बिल्डिंग के किसी भी फ्लोर पर जल्दी से जा सकें। अगर हम सीढ़ी का उपयोग करेंगे तो हमें समय ज्यादा लगता है। लिफ्ट आज की जरूरत बन चुकी है। लिफ्ट में हमेशा समय समय पर मेंटनेंस की जरूरत होती है। इसलिए इसका रख रखाव ठीक से करना चाहिए। अचानक से लिफ्ट बंद होने पर आप किन तरीकों से बाहर निकल सकते है आइए जानते इस आर्टिकल में……

लिफ्ट में फंस जाने पर क्या करें?

अगर लिफ्ट में अचानक से लाइट चली गई या अन्य किसी कारण से लिफ्ट बंद हो गई हो तो घबराएं नहीं, थोड़ा इंतजार करें।

मन को शांत रखें

अगर आप में लिफ्ट में है और अचानक से बंद हो जाए तो घबराएं नहीं, कृपया मन को शांत रखें। क्योंकि चिंता और घबराहट के कारण सांस फूलनर लगती है । जो आपके लिए किसी खतरे से कम नहीं है।

मोबाइल से संपर्क करें

अगर अचानक से आप लिफ्ट में फस गए हो और लिफ्ट में मोबाइल में नेटवर्क आ रहा है तो आप किसी करीबी या गार्ड को कॉल करके बता सकते है। वह आपको जल्द ही लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे।

इमर्जेंसी बटन का उपयोग करें

आमतौर लिफ्ट में इंटरकॉम या इमर्जेंसी बटन होते है। अगर नेटवर्क के कारण मोबाइल काम नहीं कर रहा है तो इस बटन को दबाकर आप गार्ड को संपर्क करने की कोशिश कर सकते है।

पंखा ऑन करें

आजकल लिफ्ट में AC और ओवरहेड फैन लगे होते हैं.अगर आप फैन को चालू करेंगे तो आपको सांस लेने में परेशानी नहीं होगी और मन घबराएगा भी नहीं।

आराम से दरवाज पर नॉक करें

अगर फि भी कोई उपाय काम नहीं कर रहा है तो आर्म से दरवाजे पर नॉक करना शुरू कर दें। जिससे आपकी आवाज सुनकर कोई आपकी मदद के लिए जरूर आएगा।