स्ट्रीट सिंगर गा रहा था ‘पानी दा रंग…’ गाना, आयुष्मान खुराना ने सामने आकर फैन को दिया सरप्राइस, देखें Video

pallavi_sharma
Published on:

सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां पर कोई भी टेलेंट छुपा नहीं रह सकता है आये दिन हमें कोई न कोई चौका देने वाला विडिओ नज़र आ जाता है और कोई-ना-कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिससे कई बार जिसे लोग जानते तक नहीं वो मीडिया से लेकर बच्चे-बच्चों तक की जुबान पर बैठ जाता है। अभी हाल ही में पाकिस्तानी लड़की का भारतीय गाने पर डांस वायरल हुआ था, जिसका ट्रेंड अभी तक चल रहा है। इसके अलावा एक टीचर का बच्चों के साथ डांस करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब तहलका मचा रहा है। इसी बीच एक स्ट्रीट सिंगर लड़के का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आयुष्मान खुराना का गाना गा रहा है तभी आयुष्मान उसके सामने आकर खडे हो जाते है, जिन्हे देखकर वोलड़का दंग रह गया

‘पानी दा रंग…’ गाने पर किया परफॉर्म 

दरअसल, यह वीडियो दिल्ली का है, जहां एक युवक शिवम सड़क किनारे गिटार बजाकर आयुष्मान खुराना का गाया हुआ गाना ‘पानी दा रंग देख के’ गा रहा था, तभी शिवम नाम के स्ट्रीट सिंगर के साथ अचानक जैम सेशन में शामिल होकर लोगों को चौंका दिया क्योंकि जनपथ पर आयुष्मान खुराना नजर आए। जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा

फैन के साथ गाने लगे आयुष्मान

इस वीडियो को खुद उस स्ट्रीट सिंगर लड़के जिसका नाम शिवम् है उसने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें शिवम जनपथ मार्केट में परफॉर्मेंस कर रहा है। विडिओ के कुछ सेकंड बाद ही आयुष्मान खुराना आते है, बाद में वो शिवम के साथ बगल में ही खड़े हो जाते है गिटारिस्ट शिवम उनको देखते ही खुश हो गया लेकिन उसने गाना बंद नहीं किया। सिंगर के साथ आयुष्मान भी साथ में गाना गाते दिखें। जिसे देखने के लिए काफी फेन्स की भीड़ वहां इक्कठा हो गई। इस दौरान आयुष्मान और शिवम् ने ‘पानी दा रंग’ और ‘जेहदा नशा’ जैसे शानदार गाने गाए। जिसे फेन्स की भीड़ ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया।

आयुष्मान को कहा थैंक्यू 

शिवम ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘धन्यवाद आयुष्मान अपना वादा रखने के लिए. पानी दा रंग-जेहदा नशा सॉन्ग’। वहीं, इसके जवाब में शिवम के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘शिवम मेरा गाना गाने के लिए शुक्रिया! ढेर सारा प्यार’। बता दें कि कुछ दिन पहले शिवम नाम के इस गिटारिस्ट ने आयुष्मान खुराना का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘पानी दा रंग…’ को गाकर अपना सिंगिंग वीडियो अपलोड किया था। उसने इस वीडियो में एक्टर को भी टैग किया था। जिसपर एक्टर आयुष्मान ने उनकी पोस्ट देखकर वादा किया कि वह उनसे मिलेंगे।