Stock Market : बजट से पहले शेयर मार्किट में तेजी, 500 अंक उछला सेंसेक्स

Ayushi
Updated on:
share market

Stock Market : आज शेयर बाजार (Share Market) में बजट (Budget 2022) से पहले उछाल देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला है। दरअसल, आज 11 बजे संसद में बजट पेश होने वाला है। इससे पहले शेयर बाजार में अच्छी उछाल से निवेशकों को काफी फायदा होने की उम्मीद है।

आपको बता दे, आज शेयर बाजार में सेंसेक्स ओपनिंग के मिनट में ही 590.02 अंक इसका मतलब ये है कि 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 58,604.19 आज कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 189 अंकों की उछाल के साथ कारोबार का लेवल 17529 पर खुला है।

Must Read : Budget 2022: कोरोना महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था पर हो सकता है बड़ा ऐलान, इन मुद्दों पर भी होगा फोकस

जानकारी के मुताबिक, निफ्टी के ट्रेडिंग सेशन में 50 में से 42 शेयर में काफी तेज पकड़ देखने को मिली है। बस 8 शेयर में ही गिरावट देखी गई है। इतना ही नहीं आज शेयर बाजार खुलने के साथ बैंक निफ्टी में भी काफी तेजी रही। दरअसल, इसमें 570 अंकों का जबरदस्त उछाल देखा गया। बताया जा रहा है कि बैंक निफ्टी 38,500 के पार देखने को मिला है। इसके अलावा बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर में तेज पकड़ देखने को मिली है।