शेयर बाजार : मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड ने दिया बड़ा रिटर्न, आगे भी मजबूती के हैं आसार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 10, 2022

मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड (Monte Carlo Fashion Limited) भारत में स्थित एक परिधान वस्त्र निर्माता कंपनी है। यह कम्पनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ऊनी और सूती कपड़ों की निर्माता है। वर्ष 2008 में इस कम्पनी की स्थापना हुई थी। मुख्यतः मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड कंपनी शर्ट, टी-शर्ट और स्पोर्ट्सवियर बनाती है। इस वर्ष पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध राजस्व 170.67% वार्षिक से बढ़कर 112.8 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read-अनंत चतुर्दशी चल समारोह 2022 : ‘भिया’ फिर दिखा इंदौर का पारम्परिक ‘झांकी मंडप’, जानिए ‘पेलवान’ कौन सी झांकी री नंबर वन

एक वर्ष में मल्टीबैगर रिटर्न दिया

मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड शेयर ने एक वर्ष में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का प्राइस 07 सितंबर 2021 के 360.45 रुपये से बढ़कर 07 सितंबर 2022 को 835.15 रुपये हो गई है। इस एक साल की होल्डिंग अवधि में मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड की करीब 131% की ग्रोथ रही है, जोकि डेढ़ गुना से कुछ ही कम दर्ज की गई ।

Also Read-MP Weather : प्रदेश में दिखेंगे आज, बादल, बिजली और बरसात, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

ये हैं कम्पनी का उच्च और निम्न स्तर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 887.70 रुपये रहा है जबकि कम्पनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 322 रुपये है।इसके साथ ही शेयर बाजार के जानकार इस कम्पनी के शेयर्स की कीमतों में आने वाले समय में और भी अधिक मजबूत होने की सम्भवना व्यक्त कर रहे हैं, साथ ही निवेशकों को निवेश की सालाह भी दे रहे हैं ।