इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित दो सप्ताह के स्वीमिंग कैंप का समापन रविवार 4 जून को दोपहर एक बजे होगा। साकेत क्लब ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित कैंप में 100 बच्चों ने अनिल दराड़े एवं निर्मला दराड़े से ट्रेनिंग ली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र भेंट करेंगे। अंतरराष्ट्रीय गोताखोरी प्रशिक्षक रमेश व्यास एवं रेसीडेंसी क्लब के प्रबंधक पूर्व राष्ट्रीय तैराक शेखर तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
State Press Club : स्वीमिंग कैंप का समापन कल, 100 बच्चों ने ली अनिल दराड़े और निर्मला दराड़े से ट्रेनिंग
Suruchi
Published on: