इंदौर में हुआ राज्य शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ, प्रदेशभर के 80 खिलाड़ी कर रहे भागीदारी

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्य प्रदेश चेस एडहॉक कमिटी द्वारा प्रदत्त आज दिनांक 7 अगस्त को मालवांचल चेस क्लब एवं ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के सहयोग से इंदौर पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित की जा रही 9 वर्ष आयु वर्ग की मध्य प्रदेश राज्य चयन शतरंज स्पर्धा स्कूल प्रांगण में आरंभ हुई जिसमें मुख्य अतिथि आई.पी.एस. एकेडमी (आई.बी.एम.आर.) के प्राचार्य विवेक कुशवाह थे। इस अवसर पर आयोजन सचिव अनिल फ़तेहचंदानी एवं समिति के विवेक विश्वकर्मा, राजेंद्र चिमनानी, महेश अग्रवाल एवं अभिजीत डोंगरे उपस्थित थे। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल ऑर्बिटर सुनील सोनी के साथ सीनियर नेशनल ऑर्बिटर सौरभ सोनी डिप्टी ऑर्बिटर की भूमिका निभा रहे है जिनका साथ नंदकिशोर जोशी एवं निखिल महाजन दे रहे है।

इस दो दिवसीय राज्य स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, धार जैसे विभिन्न जिलों से आए लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें अपने-अपने वर्ग में पहले और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन नवंबर में जमशेदपुर, झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जायेगा।

बालक वर्ग में अब तक खेले गए 3 चक्रों के पश्चात् पूर्व राज्य विजेता (7 एवं 9 वर्ष वर्ष आयु वर्ग) इंदौर के आद्विक गुप्ता, प्रयान चोपड़ा, दिव्यान पापड़ीवाल, वर्तमान 7 वर्ष आयु वर्ग के राज्य विजेता भोपाल के मेदान्त जैन, जबलपुर के जिमित सैनी एवं रतलाम के नमन डाफरिआ 3/3 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है तो वही इंदौर के ही कबीर गुप्ता, दक्षित सोडाणी, कुशल जैन, वेद नायर जैसे खिलाड़ी 2/3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बने हुवे है ।

बालिका वर्ग में पूर्व राज्य विजेता (7 वर्ष आयु वर्ग ) इंदौर की अन्वेषा छजलानी एवं पूर्व उपविजेता अंजलि श्रीवास्तव के साथ ही सतना की भव्या छत्तानी 3/3 अंक बनाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर अपनी पकड़ बनाए हुवे है तो वही इंदौर की ही आरणा माहेश्वरी, विदुषी जैन, जबलपुर की हर्षिता मौर्या, अवनि सिंह जैसी खिलाड़ी भी 2/3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है ।

बालक वर्ग में खेले गए तीसरे चक्र के परिणाम:-
अद्विक गुप्ता विवि कुशल जैन, जिमित सैनी विवि अविक अग्रवाल, नमन डफरिया विवि अनिमेष यादव, दिव्यांग पापरीवाल विवि प्रणंजय सोनी
बालिका वर्ग में खेले गए तीसरे चक्र के परिणाम:-
अंजलि श्रीवास्तव विवि प्रिशा माहेश्वरी, अन्वेषा छजलानी विवि अरना माहेश्वरी, भव्या छत्तानी विवि हर्षिता मौर्य, आर्या अग्रवाल विवि मिशिका मोहता