सितारा ए इंदौर दंगल कल नेहरू स्टेडियम में, देश के नामचीन पहलवान के बीच होगा दंगल

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। स्वर्गीय दादा ताराचंद वर्मा बालिका रेसलिंग सेंटर के तत्वाधान और स्वर्गीय रामेश्वर पटेल, राजा अग्निहोत्री, अब्दुल खालिक फरशी वाला की स्मृति में होने वाला सीतारा ए इंदौर दंगल की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दंगल में देशभर मैं अपने लल्लन की धूम मचाने वाले पंजाब के गोपी लीला पहलवान का मुकाबला दिल्ली के सागर पहलवान से होगा। गोपी लीला पहलवान ने कई टाइटल अपने नाम किए हैं जिसमें मुख्य भारत केसरी और भारत कुमार रुस्तम प्रमुख हे वही कैप्टन चांद रुपाखेड़ा दिल्ली के सागर पहलवान ने हाल ही में हिमाचल केसरी का टाइटल अपने नाम किया है।

आयोजन समिति के यूसुफ कुरैशी राजीक फरशी वाला, कपिल तिवारी, सरफराज अंसारी और राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल में दूसरे नंबर की कुश्ती हिंदुस्तान के मशहूर पहलवान वीर गुलिया दिल्ली की है जिन्होंने 9 बार भारत कुमार का टाइटल अपने नाम कर हिंदुस्तान के पहलवानी जगत में अपना लोहा मनवाया है साथ ही 2017 के जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया है।

इनका मुकाबला हरियाणा के भारत केसरी और भारत कुमार पहलवान नवीन कुमार से होगा इसके अलावा संदीप पहलवान का मुकाबला हरियाणा के नीरज पहलवान से होगा मालेगांव पंजाब के सेफली पंजाबी का मुकाबला साथ मंसूरी पहलवान उज्जैन से होगा खेलो इंडिया के पदक विजेता अच्छे राठौर पहलवान उज्जैन का मुकाबला अभिषेक पहलवान से होगा।