Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बढ़ा आर्थिक संकट, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 2, 2022

श्रीलंका में बीते दिनों से आए हुए संकट पर भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के लिए भारत ने खाद्यान्न की मदद भेजी है. ताकि वहां महंगाई की वजह से लोगों को रोटी पर विवाद करने की नौबत ना आ जाए. श्रीलंका के लिए भारत ने करीब 40 हजार टन चावल भेजना शुरू कर दिया है. ख़बरों के अनुसार, भारत द्वारा श्रीलंका को भेजी गई यह पहली मदद है.

सिर्फ इतना ही नहीं श्रीलंका में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया गया है. श्रीलंका में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से श्रीलंका (Srilanka) में लोग सैकड़ों पर उतर गए हैं और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भड़के लोग राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के निजी आवास के बाहर जमा हो गए हैं. बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा और साथ ही पानी की भौछार भी करनी पड़ी.

वहीं, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Columbo) में लगातार स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और आज यानी सुबह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. दरअसल, लगातार बढ़ती महंगाई की वजह यह कि विदेशी मुद्रा का संकट बढ़ता जा रहा है. श्रीलंका के अधिकारी ने बताया कि देश में आर्थिक संकट के चलते कोलंबो के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होने के बाद सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया है.