परिसर में लार्वा पाए जाने पर 500 रुपए का स्पॉट फाईन- आयुक्त

Akanksha
Published on:

दिनांक 10 सितम्बर 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कलेक्टर श्री मनीष सिंह की उपस्थिति में विगत दिवस वर्षा ऋतु के दौरान एवं वर्षा ऋतु के पश्चात होने वाली मौसबी बीमारी जैसे डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य रोगो की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय बैठक में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग के साथ ही निगम प्रशासन को संयुक्त रूप से मौसबी बीमारियो की रोकथाम हेतु कार्य करने के निर्देश दिये गये थे।

ALSO READ: गोल्डन गर्ल बनी Nia Sharma, परफेक्ट बॉडी पर फिदा हुए फैंस, देखें हॉट तस्वीरें

इसी क्रम में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, निगम प्रशासन व निगम के मलेरिया विभाग को मौसबी बीमारियो के रोकथाम के क्रम में झोनवार सीएसआई, जिला मलेरिया सुपरवाईजर, मच्छर एवं लार्वा उन्मूलन में कार्यरत कर्मचारियो का दल गठित कर कार्य करने के निर्देश जारी किये गये। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, समस्त सीएसआई, मलेरिया विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो को शहर में स्थित भवनो, मॉल, होटलो, मेरेज गार्डनो, धर्मशालाओ, हॉस्पिटलो, बस स्टेण्ड, सिनेमाघर, तलघर, खाली प्लॉट आदि के परिसरो में प्रतिदिन निरीक्षण कर लार्वानाशक दवाओ का छिडकाव कराने के साथ ही इस संबंध की सूचना निगम कन्ट्रोल रूम को मोटोरोला सेट पर दिये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही प्रत्येक झोन में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को झोनवार दी गई फॉगिग मशीन व सीकर पम्प द्वारा किये जा रहे फांगिग कार्य व दवा स्प्रे की सूचना भी कन्टज्ञेल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ ही गठित दल द्वारा अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्रो में निरीक्षण के दौरान संस्थान, परिसरो में लार्वा पाए जाने पर संस्थान के मालिक पर रूपये 500 का स्पॉट फाईन की कार्यवाही संयुक्त रूप से करते हुए, जिला मलेरिया युनिट प्रभारी के समन्वय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल ने निगम प्रशासन की मलेरिया विभाग की टीम व सीएसआई को जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सप्ताह में मलेरिया विभाग द्वारा क्यां कार्य किया गया है अकि समीक्षा रिपोर्ट समय-समय पर निगम को भेजने के भी निर्देश दिये गये।