Paris Olympic का शानदार आगाज, सिंधू और शरत ने अपने हाथ में थामा तिरंगा, देखें खूबसूरत PHOTOS

Paris Olympics 2024 : पेरिस में ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज हो चूका है. आगाज से पहले सीन नदी को खूबसूरत तरीके से सजाया गया उसके बाद नदी के किनारे देर रात पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.

इसमें भारत की मेजबानी के लिए पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने भारतीय दल की अगुआई की. साथ ही दूसरे देशों के साथ बोट परेड में हिस्सा लिया और भारतीय तिरंगा फहराया. आइयें हम आपको बताते है ओलंपिक आगाज के कुछ खूबसूरत पल..