IPL 2025: नेस वाडिया से मीटिंग में शाहरुख खान की हुई तीखी बहस, सामने आई ये वजह

Shivani Rathore
Published:

केकेआर के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया की तीखी बहस की खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मेगा ऑक्शन को लेकर फिलहाल चर्चा चल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुख्यालय में इसके लिए मुंबई आईपीएल मालिक एकजुट हुए हैं।

बता दें की कई फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के खिलाफ आवाज उठाई है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे पर शाहरुख ने अपनी राय रखी। इस दौरान पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। दरअसल, शाहरुख खान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में थे, जबकि वाडिया की राय जुदा थी। वह चाहते थे कि ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन न किया जाए।