IND vs WI 3rd T20: भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार और व्यंकटेश ने दिखाया कमाल

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: February 20, 2022
T20 World Cup 2007 record

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज कोलकात्ता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर आखिरी टी-20 मैच खेला जा रहा हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम से पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत नहीं खेल रहें हैं।

वहीं इस मुकाबले में भारत के लिए इंदौर के युवा खिलाड़ी आवेश खान ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 184 रन बनाएं। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अकेले 65 रनों का योगदान दिया।

वहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहें इंदौर के व्यंकटेश अय्यर ने भी महज 19 गेंदों पर 35 रन बनाये। इस प्रकार मेहमान टीम को अब इस मुकाबले को जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे।