हार्दिक पांड्या जल्द रच सकते हैं इतिहास, यह कारनामा करने वाले होंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

srashti
Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अवसर है। 22 जनवरी को कोलकाता में हुए पहले टी 20 में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, हालांकि हार्दिक को बल्लेबाजी में ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन गेंदबाजी में उनका योगदान काफी अहम था। उन्होंने 4 ओवर फेंके और 2 विकेट भी झटके।

हार्दिक का 100 टी 20 विकेट रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या इस समय 110 टी 20 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 91 विकेट हासिल किए हैं। यदि वे अगले चार मैचों में 9 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो उनके खाते में 100 विकेट हो जाएंगे। यदि ऐसा हुआ, तो वह अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 100 विकेट और 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही वे ओवरऑल दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक की मदद से 1703 रन बना चुके हैं।

शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर

अगर हार्दिक यह रिकॉर्ड बनाते हैं, तो वह बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। शाकिब ने 129 टी 20 मैचों में 13 अर्धशतक लगाए और 2551 रन बनाने के साथ-साथ 149 विकेट भी झटके हैं। हार्दिक पांड्या के पास इंग्लैंड सीरीज के दौरान शाकिब के इस रिकॉर्ड को बराबर करने का बेहतरीन मौका है।

भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज

फील्ड पर हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन उनकी गेंदबाजी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। वह भारत के लिए टी 20 में सबसे सफल तीसरे गेंदबाज हैं। भारत के लिए अर्शदीप सिंह 97 और युजवेंद्र चहल 96 विकेट लेकर पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि हार्दिक ने अब तक 91 विकेट हासिल किए हैं।