रियो ओलिंपिक (Rio Olympics) में इतिहास रचने वाली दीपा कर्माकर (Deepa Karmakar) को बड़ा झटका, ITA ने लगाया 21 महीने का बैन, बताई ये वजह

नई दिल्ली। भारतीय स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Deepa Karmakar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, International Testing Agency (ITA) ने दीपा करमाकर पर 21 महीने की अपात्रता के साथ बैन लगा दिया गया है। दीपा कर्माकर पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते गाज गिरी है। ITA ने पाया कि दीपा ने हाइजेनामाइन (higenamine) का सेवन किया था।

ITA ने दीपा कर्माकर पर पर 21 महीनों का बैन लगा दिया है। ITA के मुताबिक, दीपा कर्माकर को प्रतिबंधित पदार्थ सेवन करने का दोषी पाया गया है। ITA द्वारा कहा गया कि एफआईजी एंटी-डोपिंग नियमों के अनुच्छेद 10.8.2 के अनुसार मामला समाधान समझौते के जरिए यह सुलझाया गया है। हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।

Also Read – गजब! इंडिगो एयरलाइंस ने शख्स को पटना की जगह पहुँचाया उदयपुर, DGCA ने दिए जांच के आदेश

रियो ओलिंपिक (Rio Olympics) में इतिहास रचने वाली दीपा कर्माकर (Deepa Karmakar) को बड़ा झटका, ITA ने लगाया 21 महीने का बैन, बताई ये वजह

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। बता दे हाइजेनामाइन एक दमा-विरोधी के रूप में काम कर सकता है। यह कार्डियोटोनिक भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कार्डियक आउटपुट बढ़ाने के लिए हृदय गति को मजबूत करता है।

भारतीय स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने साल 2016 के रियो ओलंपिक्स (Rio Olympics) में शानदार प्रदर्शन किया था। रियो ओलंपिक्स में दीपा कर्माकर चौथे स्थान पर रही थीं। यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कर्माकर पहली जिम्नास्ट थीं जिन्होंने ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। साल 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में करमाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वो ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट थीं।

Also Read – गजब! इंडिगो एयरलाइंस ने शख्स को पटना की जगह पहुँचाया उदयपुर, DGCA ने दिए जांच के आदेश