गजब! इंडिगो एयरलाइंस ने शख्स को पटना की जगह पहुँचाया उदयपुर, DGCA ने दिए जांच के आदेश

Share on:

सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक यात्री को बिहार के पटना की जगह 1,400 किलोमीटर दूर राजस्थान के उदयपुर पहुंचा दिया। दरअसल यह इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही का मामला सामने आया है। यात्री की शिकायत के बाद डीजीसीए ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 30 जनवरी की है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर अफसर हुसैन नाम के यात्री ने अपना टिकट दिल्ली से पटना का लिया था। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उन्हें पटना की इंडिगो फ्लाइट 6ई-214 में सवार होना था लेकिन वह टर्मिनल-1 पर इंडिगो की फ्लाइट 6ई-319 जो कि उदयपुर जा रही थी उसमें सवार हो गए। विमान जब तक उदयपुर नहीं पहुंचा तब तक वह उड़ता रहा और इस दौरान किसी का भी ध्यान इस बात पर नहीं गया कि विमान में एक यात्री गलत गन्तव्य के लिए बैठ गया है।

Also Read : दीपक चाहर की पत्नी के साथ लाखों की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

वहीं यात्री की शिकायत पर DGCA का कहना है कि यात्री को उदयपुर पहुंचने पर जानकारी हुई कि उसे गलत फ्लाइट में बैठाया गया। उसने एयरलाइन से इसके बारे में जवाब मांगा है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि एयरलाइन ने मामले पर खेद व्यक्त किया है। उसने कहा कि वो मामले की जांच कर रही है।

बता दें इससे पहले भी 13 जनवरी को ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें एक यात्री के पास इंदौर का टिकट था लेकिन उसे इंडिगो फ्लाइट ने नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा दिया था।