2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (74) के अर्धशतकों की मदद से 239/8 रन बनाए।
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली महज 1-1 रन पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक (6), ऋषभ पंत (32), और हार्दिक पंड्या (32) भी खास कमाल नहीं कर सके।
धोनी और जडेजा ने दिखाई उम्मीद की किरण
महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 77 रन बनाए। दोनों के बीच साझेदारी ने जीत की उम्मीद जगाई।
आखिरी ओवरों में धोनी का रन आउट
जडेजा के आउट होने के बाद पूरा दारोमदार धोनी पर था। हालांकि, आखिरी ओवरों में रन आउट होकर उन्होंने विकेट गंवा दिया। भारत 18 रनों से मैच हार गया।
धोनी पर लगे आरोपों का अनिल चौधरी ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने धोनी पर जानबूझकर धीमी पारी खेलने और भारत की हार का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। इस पर वरिष्ठ अंपायर अनिल चौधरी ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, “धोनी ने 50 रन बनाकर टीम को हार से बचाने की कोशिश की। अगर वह अर्धशतक नहीं लगाते, तो भारत 50 रनों से हार जाता। इस तरह के आरोप सिर्फ क्रिकेट से अनजान लोग ही लगा सकते हैं।”
धोनी की पारी के पीछे छिपा सच
धोनी की धीमी पारी की आलोचना करने वालों को चौधरी ने साफ संदेश दिया कि ऐसे तर्क केवल वे ही लोग देते हैं जो खेल को नहीं समझते। धोनी ने आखिरी तक टीम के लिए जूझने की पूरी कोशिश की थी।