क्या चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह? ये शख्स तय करेगा सब कुछ, BCCI ने किया खुलासा

srashti
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में लगी चोट के कारण अब तक पूरी तरह फिटनेस हासिल नहीं हुई है। बीसीसीआई और फैंस को उम्मीद है कि वह समय रहते चोट से उबर जाएंगे, लेकिन उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्काउटन द्वारा किया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें बनीं

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर पैनी नजर रखी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को फिटनेस में 100% सुधार लाने के लिए अभी और समय चाहिए। हालांकि, अगर वह तय समय के भीतर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “हम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्काउटन के संपर्क में हैं, जिन्होंने पहले भी बुमराह का इलाज किया है। बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए समय पर फिट होना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।”

डॉक्टर रोवन स्काउटन जसप्रीत बुमराह के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले, जब बुमराह गंभीर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, तो उनकी पीठ के निचले हिस्से में हुए स्ट्रेस फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन रोवन ने ही किया था। इस बार भी बीसीसीआई ने बुमराह के इलाज और रिकवरी के लिए उन्हीं पर भरोसा जताया है।

किया जा रहा है चोट का आकलन 

हाल ही में बुमराह ने तीन सप्ताह की ऑफलोडिंग प्रक्रिया पूरी की है। अब उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है, और इसकी रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ साझा की जाएगी। बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा, “अगर डॉक्टर की फीडबैक सकारात्मक रहती है, तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। लेकिन लंबे समय तक उनकी अहमियत को देखते हुए बोर्ड और बुमराह, दोनों कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।”

बुमराह के लिए क्या है अगला कदम?

बुमराह की चोट और फिटनेस का आकलन करते हुए बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि उनकी रिकवरी में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी उनके फिटनेस रिपोर्ट और डॉक्टर रोवन स्काउटन की सलाह पर निर्भर करेगी।