MP

राजकोट में कौन करेगा ‘राज’? क्या आज टूट पाएगा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का गुरूर?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 28, 2025

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। कोलकाता और चेन्नई में इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय टीम सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में 2 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और फैंस को उम्मीद है कि तीसरे मुकाबले में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

अर्शदीप सिंह पर होंगी सबकी निगाहें

राजकोट के इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर खास नजरें रहेंगी। वह न केवल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, बल्कि एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब हैं। पिछले दो मैचों से अर्शदीप T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के इंतजार में हैं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब अर्शदीप

राजकोट में कौन करेगा 'राज'? क्या आज टूट पाएगा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का गुरूर?

अर्शदीप सिंह अब तक 62 मैचों में 98 विकेट ले चुके हैं। यदि वह इस मैच में 2 विकेट चटका लेते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 21वें गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

इसके अलावा, अर्शदीप के पास सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का भी मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के हारिस रऊफ के नाम है, जिन्होंने 71 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। अर्शदीप अगर राजकोट में यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

अब तक के सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • हारिस रऊफ: 71 मैच
  • मार्क अडायर: 72 मैच
  • बिलाल खान: 72 मैच
  • शाहीन अफरीदी: 74 मैच
  • लसिथ मलिंगा: 76 मैच
  • मुस्तफिजुर रहमान: 81 मैच

अर्शदीप के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगले तीन मैचों का समय है, लेकिन राजकोट में उनके 63वें मैच में इस इतिहास को रचने की उम्मीद की जा रही है।