वेस्टइंडीज टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर मे ‘वन डे’ मैच जीतकर रचा इतिहास

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 6, 2024

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम ने एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है । जहां कैरेबियन टीम कोे वनडे सीरीज में  बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। इस जीत के साथ कंगारूओं ने एक ऐतिासिक जीत हांसिल की है।

वेस्टइंडीज टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर मे 'वन डे' मैच जीतकर रचा इतिहास
बता दें कैनबरा वनडे मैच मे बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पारी में 100 रन भी नहीं बना सकी और 25वें ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, एडम जम्पा और लैंस मॉरिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के टारगेट को सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिससे यह वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते उनकी सबसे बड़ी जीत बनी। उन्होंने यह मैच 259 गेंद शेष रहते हुए जीता। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2004 में यूएसए को 253 गेंद शेष रहते हुए हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन के लक्ष्य का पीछा 7.5 ओवर में ही कर लिया था। बतातें चलें कुछ सालों से वेस्टइंडीज टीम कमजोर देखी गई । वनडे 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नही कर पाई थी । अब इस स्कोर से टीम का मनोबल घटेगा ।