अगले सीजन Hitman को KKR में देखना चाहते हैं वसीम अकरम

Shivani Rathore
Published:
अगले सीजन Hitman को KKR में देखना चाहते हैं वसीम अकरम

IPL में रोहित शर्मा पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हुए हैं। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेकटर और पूर्व कप्तान वसीम अकरम रोहित को अगले साल कोलकाता नाईट राइडर्स में देखना चाहते हैं।

जैसे- जैसे IPL 2024 प्लेऑफ के करीब पहुँचता जा रहा है, लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा है की वे अगले सीजन में रोहित शर्मा को KKR की टीम में देखना चाहते हैं। आपको बता दें की IPL के पहले सीजन में वसीम अकरम भी कोलकाता की टीम के हिस्सा थे।