धोनी के इस फ़ैसले से दिग्गज़ नाराज़, अब सहवाग बोले- ‘आप ही समझाओ मोदी जी’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2020

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन मुकाबले खेलें हैं, जिसमें टीम को 1 में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में चेन्नई ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उसे जीत नसीब हुई थी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स का सामना किया, इस दौरान चेन्नई को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हार मिली. राजस्थान से हार के कारण कप्तान धोनी दिग्गजों के निशाने पर आए थे, वहीं एक बार फिर दिल्ली से हार के बाद कप्तान धोनी दिग्गजों के निशाने पर हैं.

कप्तान धोनी द्वारा बल्लेबाजी क्रम के चयन पर भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अब नाराजगी जाहिर की है. वीरू के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, बुलेट ट्रेन आ जाएगी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी 4 नबंर पर बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. मोदी जी आप ही समझाओ धोनी को.

धोनी के इस फ़ैसले से दिग्गज़ नाराज़, अब सहवाग बोले- 'आप ही समझाओ मोदी जी'

बता दें कि सहवाग ने एक वीडियो के माध्यम से धोनी पर तंज कसा है. यह वीडियो सहवाग की वीडियो सीरीज वीरू की बैठक का है. राजस्थान के ख़िलाफ़ जब चेन्नई को जल्दी रन बटोरने थे उस समय धोनी ने अन्य बल्लेबाजों को पहले भेजा था और वे खुद देरी से बल्लेबाजी के लिए आए थे, इस पर बाद में गौतम गंभीर ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं धोनी ने दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में भी यहीं किया. ऐसे में इस बार वीरेंद्र सहवाग ने निराशा व्यक्त की.