सोशल मीडिया पर अपनी बैटिंग के लिए ट्रोल हुए विराट कोहली, यूज़र्स ने लिए मज़े

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 25, 2024

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज के मुक़ाबले में विराट कोहली को फैंस ने खूब ट्रोल किया। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद भी लोगों ने कोहली के खूब मज़े लिए।

दरअसल विराट ने 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौकों के साथ एक चक्का लगाया। आखिर में जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट किया। इसके बाद सकल मीडिया पर लोग कोहली को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से के शिकार बनना पड़ा। इसका कारण यह है की विराट ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए और उसके बाद 25 गेंदों पर सिर्फ 19 रन ही बनाए। इस पारी के बाद उनके फैंस उनसे नाराज़ नज़र आ रहे हैं।