“वरुण चक्रवर्ती, प्लीज अब 5 विकेट मत लेना!” भारत की हार के पीछे छिपा चौंकाने वाला सच

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 29, 2025

T20 क्रिकेट में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह 5 विकेट हॉल लेकर अपनी टीम की जीत का हीरो बने। लेकिन भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सपना एक अजीब दुविधा बन गया है। वह T20 इंटरनेशनल (T20I) में दो बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं, और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। लेकिन जब भी उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया, टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं।


हाल ही में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 6.00 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। लेकिन यह बेहतरीन प्रदर्शन भी भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सका। बाकी गेंदबाजों और बल्लेबाजों से उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिला और टीम को हार झेलनी पड़ी।

यह पहली बार नहीं है जब वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट हॉल के बावजूद टीम इंडिया हारी हो। नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह उनके टी20I करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। लेकिन इस बार भी भारतीय टीम को जीत नहीं मिल पाई। इस तरह वरुण दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20I में दो बार 5 विकेट हॉल लेने के बावजूद हार झेली हो।

भारत के अन्य गेंदबाजों का क्या रिकॉर्ड है?

टीम इंडिया के लिए टी20I में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा वरुण चक्रवर्ती के अलावा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भी कर चुके हैं। भुवनेश्वर और कुलदीप ने भी दो-दो बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर, हर भारतीय गेंदबाज जब भी 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुआ, तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। यही कारण है कि वरुण एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड के मालिक बन गए हैं।

अन्य गेंदबाजों के साथ भी हो चुकी है ऐसी घटना

हालांकि, वरुण चक्रवर्ती अकेले ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जिनका 5 विकेट हॉल किसी टीम की हार में गया हो। टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट, नेपाल के संदीप लामिछाने, नीदरलैंड के एहसान मलिक और स्कॉटलैंड के अलास्डेयर इवांस भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं। लेकिन किसी भी गेंदबाज के साथ यह दो बार नहीं हुआ—जो कि वरुण को एक अनोखी और अनचाही लिस्ट में शामिल करता है।