सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की नोंक – झोँक, ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाज़ी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 7, 2024

आईपीएल के हर मुक़ाबले के बाद टीमों के बीच भी कांटे की टक्कर टक्कर बढ़ती जा रही है। ऐसे में दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच मज़ेदार बहस उनके सोशल मीडिया हैंडल पर देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोनों टीमें सोशल मीडिया पर एक दूसरे के मज़े लेते दिखाई दिए।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क के सामने जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी ट्रेंट बोल्ट आये तब राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया एडमिन ने नट-बोल्ट की फोटो शेयर कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। ऐसा इसीलिए हुआ की मैकगर्क, ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में काफी बेबस नज़र आए और उसी ओवर की चौथी गेंद में वे चोटिल भी हो गए।