सौरव गांगुली की बायोपिक में ये सुपरस्टार एक्टर आएगा नजर, आयुष्मान खुराना हुए रेस से बाहर

srashti
Published on:

Sourav Ganguly : बॉलीवुड में कई क्रिकेटरों की जिंदगी पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं और अब सौरव गांगुली की जिंदगी पर आधारित फिल्म का भी निर्माण होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन अब एक ताजा अपडेट सामने आई है कि कौन सौरव गांगुली का किरदार निभाएगा।

आयुष्मान खुराना का नाम हुआ रद्द

सौरव गांगुली के फैंस के लिए एक बडी खबर आई है कि उनकी बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने साल 2021 में यह ऐलान किया था कि वह गांगुली की बायोपिक बनाएंगे। इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा था कि इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार कौन निभाएगा। पहले खबरें आई थीं कि आयुष्मान खुराना को लीड रोल के लिए चुना गया है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह इस भूमिका के लिए फिट नहीं बैठ रहे हैं, जिससे उनका नाम इस फिल्म से बाहर हो गया है।

राजकुमार राव का नाम चर्चा में

अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरव गांगुली के किरदार को निभाने के लिए राजकुमार राव का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, इस नाम पर भी अभी तक मुहर नहीं लगी है, लेकिन यह खबर गांगुली के फैंस के लिए एक बड़ी उम्मीद जगा रही है। गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव को देखने के लिए दर्शकों में एक खास उत्साह बना हुआ है।

सौरव गांगुली के क्रिकेट रिकॉर्ड

सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट के महान कप्तानों में एक माने जाते हैं। उन्होंने भारत को 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन और वनडे क्रिकेट में 11363 रन बनाए। गांगुली ने न सिर्फ भारत के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला बल्कि भारतीय क्रिकेट को नए सितारे भी दिए, जिन्होंने टीम इंडिया को ऊंचाईयों तक पहुंचाया।