IPL से पहले फिट हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, वापसी के बाद विस्फोटक अंदाज में दिखा, साथ ही मिलीं कप्तानी की जिम्मेदारी

Ranji Trophy 2024-25 : भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग चोट से उबरकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। 23 वर्षीय पराग को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सातवें राउंड में असम की टीम में शामिल किया गया है, जहां वह 30 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में असम की कप्तानी करेंगे। यह उनकी 3 महीने से ज्यादा समय के बाद वापसी होगी।

चोट से जूझते हुए बड़े मैचों से हुए बाहर

रियान पराग ने अक्टूबर 2024 में अपना आखिरी मैच खेला था, जब वह भारत के लिए हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में खेले थे। इसके बाद वह कंधे की चोट से जूझ रहे थे, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी। इस चोट के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज और भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होना पड़ा। अब, उनकी वापसी से उन्हें भारत के लिए मैच फिटनेस हासिल करने का मौका मिलेगा।

पिछले रणजी सीजन में किया था धमाल

रियान पराग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। चोट से पहले उनकी ऑलराउंड क्षमता ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की थी। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 6 पारियों में 378 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 75.60 रहा और वह सत्र के प्रमुख छक्का मारने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने कुल 20 छक्के उड़ाए।

असम की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद वापसी की उम्मीद

IPL से पहले फिट हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, वापसी के बाद विस्फोटक अंदाज में दिखा, साथ ही मिलीं कप्तानी की जिम्मेदारी

एलीट ग्रुप डी की तालिका में असम ने 6 मैचों में कोई जीत नहीं हासिल की (दो हार और चार ड्रॉ के साथ), और अब वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, रियान पराग की वापसी असम के लिए मजबूत फिनिश की उम्मीद ला सकती है। यह मैच सौराष्ट्र के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो अभी भी नॉकआउट स्पॉट की दौड़ में बना हुआ है।

असम टीम:

कप्तान: रियान पराग
उपकप्तान: दिनेश दास
अन्य खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, मृण्मय दत्ता, राहुल सिंह, दीपज्योति सैयद, परवेज मुसरफ, सुमित घाडीगांवकर (विकेटकीपर), ऋषभ दास, अनुराग तलुकदार (विकेटकीपर), अविनाव चौधरी, सिब्सनकर रॉय, आकाश सेनगुप्ता, प्रद्युमन सैयकिया, अमलानज्योति दास।